आदि पुरुष फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर का मुंह काला करने का प्रयास

कानपुर। “फिल्म आदि पुरुष” में भगवान राम, मां सीता, बजरंग बली बाबा समेत सभी रामायण के पात्रों का अपमान किया और उनका मखौल उड़ाया गया है फिल्म को लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर आज कानपुर आ रहे थे जिनका मुंह काला करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) की अगुवाई में तत्पर एवं उत्तेजित थे, स्थानीय प्रशासन को ज्ञात होते ही प्रातः 9 बजे भारी फोर्स कोतवाली सीओ  रंजीत सिंह की अगुवाई में नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) के आवास पर पहुंच गया और भारी फोर्स लगाकर पिंटू ठाकुर को उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया और कहा की जब तक मनोज मुंतशिर कानपुर नगर से वापस नहीं जाएंगे, तब तक आप पुलिस अभिरक्षा में नजर बंद रहेंगे।नजरबंद के दौरान नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि हम लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, रामचरितमानस पढ़ते हैं, सुंदरकांड हर शनिवार और मंगलवार को करते हैं, तो फिर हम भगवानों के अपमान पर कैसे चुप रह सकते हैं, जिस तरह से आदि पुरुष फिल्म में लेखक मनोज मुंतशिर ने भगवानों का मजाक और अपमान किया है, उसके खिलाफ हम मनोज मुंतशिर का मुंह काला करके भगवानों के अपमान का बदला लेना चाहते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने हमको एयरपोर्ट जाने से रोका है और कहा है कि आपके जाने से वहां न्यूसेंस पैदा होगा इसलिए हम आपको नहीं जाने देंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, मदन कुमार मिश्रा, मुकेश यादव, संजय सिंह, राहुल यादव, मुकेश कनौजिया, अविनाश सिंह, हरिओम शास्त्री, भरत सिंह राजावत, आंसू बुंदेला, रविंद्र अहिरवार, सुरेश गुप्ता, सानू सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×