
कानपुर। बीपीएस न्यूज – विनय कुमार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रांतीय नेतृत्व द्वारा सदस्यता शुल्क जमा करने व सदस्यता बढ़ाने पर चर्चा हुई। आज की अध्यक्षता श्री राकेश बाबू पांडे जिलाध्यक्ष द्वारा की गई इसमें कंपोजिट ग्रांट में हो रही धन उगाही पर विरोध की बात भी हुई तथा शिक्षकों के उपार्जित अवकाश पोर्टल पर दर्ज होने व प्रमोशन में पारदर्शिता व अतिशीघ्र अंतिम सूची जारी होने की वार्ता की गई।
सीसीएल पारित होने में अनियमितता हो रही है नगर क्षेत्र में 109 विद्यालयों को शिफ्ट किया गया है जबकि प्रांत में अन्य कहीं नहीं हुआ है। बैठक में प्रमुख रूप से राजकुमार अग्निहोत्री (अध्यक्ष महानगर), नरेंद्र कुमार द्विवेदी (मंत्री महानगर), अमरनाथ यादव, अरविंद शुक्ला, जितेंद्र गौड़, अखिलेश शुक्ला, कुलदीप, पुष्पेंद्र यादव, सचिंद्र सचान और न्याय सिंह आदि उपस्थित रहे।