कानपुर। शहर के एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर के तत्वाधान में 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत बीते 16 जुलाई को हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेटो को साइबर सेल के अधिकारी सत्येंद्र सिंह एवं मोहित कुमार शुक्ला के तत्वाधान में साइबर अपराध से संबंधित विभिन्न नियमों एवं बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 300 से अधिक कैडेट्स मौजूद थे। यही नही साइबर क्राइम के प्रति केडेट्स को जागरूक भी किया गया। अधिकारियो ने यह भी बताया कि इस जानकारी के माध्यम से कैडेट्स के साथ-साथ उनके परिवार एवं आस-पड़ोस के लोग भी जागरूक होंगे। जहा कमांडेंट कर्नल वेंकेटेशन आर, प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी, देवेंद्र लाल, खुशहाल राजभर, नीतू गौड़, रंजना कुमारी, नीरज कुमार, सोनी आदि लोग मौके पर मौजूद थे।