
कानपुर। कानपुर देश की राजधानी दिल्ली में 21 वर्षीय सबीया सैफी के साथ गैंगरेप कर पीड़िता की निर्मम हत्या की गई जिससे देश शर्मसार हुआ कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि आए दिन देश के अंदर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है उससे लोगों में असुरक्षा महसूस हो रही है अलग-अलग शहरों में मोब लिंचिंग की जा रही है कभी कानपुर कभी इंदौर कभी उज्जैन कभी हरियाणा कभी दिल्ली तो कहीं चोरी के नाम पर दलित आदिवासी युवक को लोडर के पीछे बांधकर खींचा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई यह घटना इंसानियत को शर्मसार करती हैं लगता है हम किस सदी में जी रहे हैं इस वक्त दिल्ली की जो घटना है उसने पूरे देश को सदमे में कर दिया है अभी निर्भया आसिफा व डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ दरिंदगी की बर्बरता के जख्म सूखे भी नहीं राबीया सैफी के साथ शर्मसार घटना हुई पुलिस वर्दी में बेटी सुरक्षित ना रही यह बहुत ही अफसोस की बात है हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह मांग करते हैं कि ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।