चर्चाओं के बीच : असिस्टेंट डायरेक्टर इरशाद अली

हालिया रिलीज फिल्म ‘3 श्याने’ को सिनेदर्शकों से मिली रेस्पॉन्स से इन दिनों इस फ़िल्म के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर इरशाद अली बेहद उत्साहित हैं। असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी,अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर  जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘3 श्याने’ को इरशाद अली अपने फिल्मी करियर का टर्निंग पॉइंट मानते हैं। इन दिनों वो बॉलीवुड में एक चर्चित शख्सियत के रूप में उभर कर सामने आए हैं। ए ए देसाई के कांसेप्ट पर आधारित फिल्म ‘3 श्याने’ के निर्माता संजय सुतांकर हैं।यह फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज की गई है। फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।
उत्तरप्रदेश के उरई के रहने वाले इरशाद अली (लक्की) लगभग 2 दशक पूर्व मुम्बई आए थे और अनीस बज़्मी के साथ फिल्म ‘हलचल’ से असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी जर्नी शुरू की थी, फिर उन्होंने टीनू वर्मा के साथ फ़िल्म ‘मां तुझे सलाम’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। फ़िल्म ‘बजरंग’ सनी देओल, करिश्मा कपूर के साथ बन रही थी लेकिन वह बंद हो गई इसमे भी वह सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे थे। यह टीनू वर्मा डायरेक्ट कर रहे थे। टीनू जी के साथ फ़िल्म ‘बाज़’ भी उन्होंने की थी। फिल्म ‘3 श्याने’ के डायरेक्टर अनीस बारुदवाला की तारीफ करते हुए इरशाद अली उर्फ लक्की कहते हैं कि डायरेक्टर अनीस बारुदवाला के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। वह एक नेक इंसान हैं उन्होंने काफी सपोर्ट किया। वह कमाल के राईटर हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘3 श्याने’ भले ही कॉमेडी से शुरू होती है मगर फिर इसमे मैसेज बहुत अच्छा है।
आजकल के लड़के बहुत जल्दी अमीर बनना चाहते हैं। इस पिक्चर में यह दिखाया गया है कि सक्सेस का कोई शॉर्ट रास्ता नही होता कामयाबी के लिए आपको मेहनत और समय दोनो देना पड़ता है। फ़िल्म में यह सन्देश है कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए सच्चाई का रास्ता अपनाना चाहिए वरना कुछ नहीं होगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: 10 ट्रिलियन येन इंवेस्टमेंट, चंद्रयान 5 मिशन में सहयोग, जापान में PM मोदी की डील, डिप्लोमेसी और डिसीजन ट्रंप को परेशान करके छोड़ेगा! | ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह भारतीय अर्थव्यवस्था, पकड़ी रफ्तार, 7.8% पर पहुंची GDP ग्रोथ | आलोचना करें, लेकिन मर्यादा न लांघें..., पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी | अरशद मदनी को पसंद आया भागवत ज्ञान, जमकर की RSS की तारीफ | वैष्णो देवी यात्रा लगातार चौथे दिन भी स्थगित, बिना दर्शन किए निराश मन से लौट रहे श्रद्धालु | जनता का समर्थन खो चुके दल अब अभद्र भाषा का ले रहे सहारा..., योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर बड़ा हमला
Advertisement ×