
सोशल मीडिया पर होली खत्म के बाद ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिनमें महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सामने आईं. ऐसा ही एक वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है जिसमें एक जापानी महिला के साथ कुछ नाबालिग लड़के रंग लगाने के बहाने गंदी हरकतें करते हुए देखे गए. वीडियो के पब्लिक में आने के बाद इसकी बहुत आलोचना की गई. खबर है कि जापानी महिला से साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें एक किशोर भी शामिल है और ये दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से ही ताल्लुक रखते हैं.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला ने अब तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है और वह कल बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि महिला ने ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और मानसिक-शारीरिक रूप से स्वस्थ है. इससे जुड़ी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय खुफिया एजेंसियों के जरिए आरोपियों की पहचान की गई और जांच जारी है.
होली के दिन के इस वीडियो में ‘होली है’ के नारों के बीच कुछ लड़के एक जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उस पर जबरदस्ती रंग लगाने के साथ लड़कों ने कई गंदी हरकतें भी कीं. वायरल वीडियो में एक लड़का महिला के सिर पर अंडा फोड़ते हुए नजर आ रहा है. वह लोगों से बचकर दूर जाती है, इस बीच एक और लड़का उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन विदेशी महिला उसे थप्पड़ मारती है. इन सबके अंत तक महिला पूरी तरह से भीग चुकी थी और लगभग पहचान में नहीं आ रही थी.