कानपुर नगर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एंव सदस्यों ने कानपुर नगर दिव्यांग बोर्ड में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करवाने के सम्बन्ध में मण्डल आयुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि दिव्यांगों के बने हुये प्रमाण पत्रों के रिकार्ड भ्रष्टाचार के कारण गायब कर दिये जाते है, जिससे दिव्यांगजरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है साथ ही उन्हे दूसरा प्रमाणपत्र बनवाने को कहा जाता है। जिन दिव्यांगों ने प्रमाण पत्र नौकरी व पारिवारिक पेंशन में लगा रखा है उनका सत्यापन नही हो रहा है।
ज्ञापन द्वारा कहा गया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र के रिकाॅर्ड गायब होने की जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही हो तथा प्रमाण पत्र के सत्यापन का विकल्प तैयार करवाया जाये, साथ ही आॅफ लाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर यूडीआइडी कार्ड जारी करवाने के साथ ही कार्ड भी जारी करवाया जाये। इसके अलावा पोलियों ग्रस्त दिव्यांगजनो को एक्सरे व अन्य जांच लिखकर परेशान न किया जाये। मूक बधिर दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र बना होने के बाद उन्हे जांच के लिए भेजा जाता है। प्रमाण पत्र जारी करने के तत्काल बाद उन्हे कार्बन काॅपी उपलब्ध कराई जाये व आनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र तीन दिन में जनरेट किया जाये। कहा गया कि मूक बधिरो को बेरा जांच के लिए तब तक न भेजा जाये, जब तक कानपुर नगर में बेरा जांच की सुविधा उपलब्ध न हो।