
कानपुर। डीबीएस कालेज में गणित विभाग में छात्र – परिषद का गठन हुआ। चयनित किए गए नवनिर्वाचित सदस्यो को शपथ ग्रहण कराई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि कालेज में गणित विभाग में छात्र परिषद का गठन हुआ जिसमे अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी, उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, एवं महामंत्री पद हेतु कु आयुषी शर्मा को चयनित किया गया। चयनित किए गए सदस्यो को शपथ ग्रहण कराई गई। जहा समारोह में डा अशोक श्रीवास्तव, प्रो एसएस शुक्ला, डा नीति सिंह , डा महेश चंद्र, डा शिल्पी सक्सेना एवं डा सतवंत कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।