थाना रेलबाजार पुलिस द्वारा 4 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया

कानपुर, पुलिस आयुक्त  व पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन  एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी  एवं सहायक पुलिस आयुक्त  छावनी  के कुशल निर्देशन में सूचना प्राप्त हुयी कि फेथफुल बाजार शुलभ शौचालय के पास कुछ लोग सट्टे का कारोबार कर रहे है के क्रम में थाना रेलबाजार पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभिगोकुल 04 नफर को घेरकर पकड/गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 04 अदद पीले कपड़े के बन्डल जिसमे 55580/- रुपये व 18 अदद सट्टा पर्चा व 02 अदद पार्केट डायरी व 04 अदद डाट पेन बरामद हुआ। जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 202/2023 धारा 13 सार्व० जुआ अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है विवरण अभिगण बरामदगी गिरफ्तारी निम्नवत् है नाम पता अभियुक्तगण अम्बुज शाहू पुत्र अजय साहू निवासी 554 फेकुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष 2. कुमार पुत्र राजकुमार निवासी 545 मीरपुर कैन्ट हरदेव मन्दिर के पास थाना रेलबाजार कानपुर उम्र 21 वर्ष नितीश कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी हाता नं. 01 रेलबाजार थाना बैलबाजार कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष राजेन्द्र शाह पुत्र बदूलाल शाह निवासी 144 फेकुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र 45 वर्ष
बरामदगी का विवरण 04 अदद पीले कपड़े के बन्डल जिसमे 55580/- रुपये
18 अदद सट्टा पर्ची 02 अदद पार्केट डायरी व 04 अदद डाट पेन
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:-
उ0नि0 दिग्विजय सिंह 2. उ0नि0 गजेन्द्र सिंह चाहर का0 4764 रविवार किरन
का0 1116 अंकुर कुमार हे0का0 1633 आरिफ हुसैन का 383 चरन सिंह!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×