
# विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
कानपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में श्रमिक कल्याण भवन शास्त्री नगर में दिव्यांगजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अनुरोध पर किया गया। वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घघाटन गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी ने किया। विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सरकार सभी का वैक्सीनेशन कराना चाहती है। जिससे कि कोरोना की महामारी से बचा जा सके| उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गोविन्द नगर विधानसभा के सभी मतदाता को वैक्सीनेशन लग जाए। जिससे कि कोई भी करोना की बीमारी से पीड़ित ना रहे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई ने कहा कि सरकार की मंशा है की सभी स्वस्थ्य रहे कोई कोरोना जैसी बिमारी से पीडित न हो। 200 दिव्यांगजनों का वैक्सीनेशन हुआ इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अखिलेश बाजपेई, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार कनौजिया, विकलांग पार्टी के वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी हृदेश सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रशान्त कुमार, मृदुल रावत, गोविन्द, शरद मिश्रा, डा गीता प्रभाकर आदि ने सहयोग किया।