
कानपुर, देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान लाला लाजपत राय चिकित्सालय का गेट नं01 को प्राचार्य के निर्देश पर रात को 8 बजे सुबह 8 बजे तक बंद कर दिया जाता है जिसके कारण जच्चा बच्चा, बाल रोग विभाग एवं इमरजेन्सी में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को रात में दवा लेने के लिए गेट नं0 2 जाना पड़ता है जिसके लिये इन्हे बहुत असुविधा होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है गेट नं0 2 के पास स्थित मेडिकल स्टोरों को लाभ देने के उद्देश्य से गेट नं0 1 रात को बंद कर दिया गया है।लाला लाजपत राय चिकित्सालय स्वरूप नगर का गेट नं0 1 रात को बंद करने का निर्णय से मरीजो और तीमारदारों को बहुत असुविधा हो रही है।