
कानपुर। सहारा समाचार न्यूज चैनल के पत्रकार अभिषेक मिश्रा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ उनके पत्रकार साथियों ने जी 10 न्यूज चैनल के कैमरामैन तनवीर नियाजी के ऑफिस साइड नंबर वन चौराहा, किदवई नगर मे मनाया। सभी साथियों ने मिलकर केक काटा। केक खिलाने के साथ शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा, तनवीर नियाजी, बी.पी. साहू (संपादक) बीपीएस न्यूज, संजय वर्मा, प्रमोद त्रिपाठी, रजनीश गर्ग, टीटू, पिंटू वर्मा आदि उपस्थित रहे।