कविता
आजादी के अमृत महोत्सव की प्रमुख
पहल के तहत नेशनल अकाडमी फॉर आर्ट
ने भारतमाता एवं भारत के नायक
प्रदर्शनी का आयोजन किया था
प्रदर्शनी में भारत माता के नाम संग
हस्तियों के स्वरूप का डिस्प्ले किया था
भारत माता की मिट्टी ने हमें हस्तियों के
रूप में यह अनमोल तोहफ़ा दिया है
भारत के नायकों को पीढ़ियां याद रखेगी
जिन्होंने हमारे लिए गुलामी मुक्त भारत संजोया है
महान नायकों ने ऐसा बीज बोया है
आज नए भारत का सपना हमने संजोया है
प्रदर्शनी का आयोजन नागरिकों के लिए
बड़े ही उत्साह और जोर शोर से किया गया था
नागरिकों ने भी सम्मान पूर्वक हिस्सा लेकर
हिम्मत प्रोत्साहन सहयोग दिया था
नाम ना भूलेंगे कभी भारत के नायकों का
ऐसा एहसान उन्होंने हम पर किया है
भारत माता को आजाद करवा कर
खुशहाली आजादी के दिनों को संजोया है

लेखक – किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र