मी लॉर्ड! आ गया दुनिया का पहला ‘रोबोट वकील’, कोर्ट में जल्द ही रचा जाएगा इतिहास

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होगा. क्योंकि तकनीक की दुनिया बढ़ चढ़कर दुनियाभर के लोगों के बीच अपनी जगह बना रही है. इसी कड़ी में बहुत ही जल्द एक और इतिहास रचा जाएगा जब दुनिया का पहला रोबोट वकील कोर्ट में दिखाई देगा और लोगों का पक्ष जज के सामने रखेगा.

आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर चलेगा
दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में पहली बार ‘रोबोट वकील’ फरवरी में अपना पहला केस लड़ने जा रहा है. यह ‘दुनिया का सबसे पहला रोबोट वकील’ होगा, जो कोर्ट में बहस करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक पहला रोबोट वकील कोर्ट में एक व्यक्ति का पक्ष रखेगा. यह आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस पर चलेगा. यह वास्तविक समय में अदालती दलीलें सुनेगा और प्रतिवादी को सलाह देगा.

‘डू नॉट पे’ ने तैयार किया
रिपोर्ट के मुताबिक इस रोबोट को कुछ साल पहले ही डू नॉट पे नामक स्टार्टअप ने तैयार किया था, जिसके मालिक जोशुआ ब्राउडर हैं. पहले यह रोबोट कंज्यूमर्स को सिर्फ लेट फीस और फाइन के बारे में बताता था, लेकिन अब यह रोबोट केस लड़ने में भी सक्षम हो चुका है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला रोबोट वकील है.

प्राइवेसी के चलते अधिक जानकारी नहीं
डू नॉट पे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जाशुआ ब्राउनर ने बताया कि सच्चाई पर टिके रहने के लिए एआई को प्रशिक्षित किया गया है. फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसे अपना पक्ष रखेगा और आगे इसे अनुमति मिली तो आगे और क्या-क्या कर सकता है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि प्राइवेसी कारणों के चलते इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

बता दें कि दुनिया में पहले ही जज रोबोट का प्रोजेक्ट ट्रायल शुरू हो चुका है. यूरोप के एंटोनिया ने एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड रोबो-जज तैयार किया है, जहां रोबोट ने जज के रूप में काम करना शुरू किया था. चीन में भी ऐसा ही प्रोजेक्ट शुरू किया जा चुका है. भारत में भी इस दिशा में कुछ कदम उठाए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×