
कानपुर। शहर में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस के आलाधिकारी मुस्लिम इलाकों में पैदल मार्च कर त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहे है। आज शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को चाक – चौबंद करते हुए बाबूपुरवा थानाप्रभारी अनूप सिंह ने अपने दल – बल के साथ पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान अनूप सिंह ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की। यही नही चारराड चौराहा व एम ब्लॉक में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों का चेकिंग अभियान भी चलाया। जिससे अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया।