लिव-इन-पार्टनर की हत्या की, पेड़ काटने वाले कटर से टुकड़े-टुकड़े किए, कुकर में हड्डी और मांस उबाला

दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड की आंच अभी ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि मुंबई से एक बार फिर से डराने वाली वारदात सामने आयी हैं। यहां तो आरोपी ने आफताब की दरिंदगी को भी पीछे छोड़ दिया और अपनी ही लिव-इन पार्टनर की हत्या की उसके शरीर के टुकड़े किए और उन टुकड़ो को कुकर में उबात दिया ताकि किसी तरह का कोई सबूत ही न बचे।

मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने किराए के अपार्टमेंट में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शख्स ने अपनी साथी के शव को पेड़ काटने वाला मशीन से काट डाला और उसके शरीर के अंगों को कुकर में उबाला भी।

मनोज साहनी के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी पिछले तीन वर्षों से गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप भवन के फ्लैट 704 में 36 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ रह रहे थे। फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मनोज बोरीवली में एक छोटी सी दुकान चलाता हैं।

नयानगर थाने में बुधवार शाम को बिल्डिंग के निवासियों का फोन आया, जिन्होंने दंपति के फ्लैट से आने वाली दुर्गंध की शिकायत की। उसके घर में सड़ी-गली लाशें मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या तीन-चार दिन पहले की गई होगी। एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था।

पुलिस उपायुक्त (जोन 1) जयंत बाजबले ने इंडिया टुडे को बताया “मनोज साहनी और सरस्वती वैद्य लिव-इन रिलेशनशिप में थे और गीता आकाश दीप बिल्डिंग में रहते थे। दंपति का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला की उसके साथी ने हत्या कर दी थी। उसके शरीर को कटर से टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। जब हम घर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो हम समझ गए कि यह हत्या का मामला है और संदिग्ध ने सबूत छिपाने की कोशिश की।

पुलिस हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पिछले साल मई में आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी। उसने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें राजधानी में अलग-अलग जगहों पर बिखेरने से पहले दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को इस मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×