
किसी भी इंसान के लिए उसकी शादी उसकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होती है लेकिन सोचिए कि कोई कपल अपना हनीमून मनाने के दौरान पिक्चर देखने गया हो और पिक्चर के इंटरवल से ही दूसरा पार्टनर फरार हो जाए तो यह बहुत ही हैरान करने वाली बात होगी. ऐसा ही एक मामला जयपुर से सामने आया है, जहां शादी के सात दिन बाद पति पत्नी साथ में पिक्चर देखने गए. लेकिन इंटरवल के दौरान ही दुल्हन फरार हो गई और दूल्हा पूरे सिनेमा हाल में उसको ढूंढता रह गया.
दरअसल, यह घटना राजस्थान के जयपुर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीकर के रहने वाले एक युवक की शादी घटना के सात दिन पहले वहीं की रहने वाली महिला से हुई. वे दोनों अपना हनीमून मनाने जयपुर पहुंचे हुए थे. इसी हनीमून के दौरान ही उन्होंने जयपुर के आदर्शनगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में मूवी देखने का फैसला किया था. दोनों ने दोपहर 12 से 3 बजे की फिल्म टिकट बुक की और मूवी देखने चले गए. इसी दौरान एकदम से वक्त और जज्बात बदल गए.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी बीच थियेटर से फरार हुई विवाहित जयपुर के शाहपुरा थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है. और इसी के चलते वह थियेटर से निकलकर भाग गई. दुल्हन के थाने पहुंचने के बाद शाहपुरा पुलिस ने आदर्शनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल अब मामला दोनों परिवार तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार दुल्हन को समझाने में जुटे हुए हैं.