शाहरुख खान की पत्नी गौरी की बढ़ी मुसीबत, लखनऊ के थाने में केस हुआ दर्ज

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ यूपी (UP) की लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज किया है. गौरी खान के खिलाफ आईपीसी (IPC) की गैर जमानती धारा 409 में FIR दर्ज की गई है. आपको बताते चलें कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

कई लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर गौरी खान पर यह केस दर्ज किया गया है.

क्या था मामला

तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं गौरी खान

गौरी खान समेत कंपनी के कई लोगों के खिलाफ ये बड़ी कानूनी कार्रवाई मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह की शिकायत पर हुई है. पीड़ित का कहना है कि उनको लगा कि गौरी खान विश्वसनीय चेहरा हैं, ऐसे में उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-1 पॉकेट डी में फ्लैट बुक करवा लिया, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया.

FIR Against SRK WIFE GAURI KHAN
 अक्टूबर 2016 में मिलना था पजेशन

शिकायतकर्ता ने ये भी कहा, ‘फ्लैट बुक करने के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया तब कंपनी के एमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी से बात हुई थी. फिर मैनें करीब 86 लाख का पेमेंट अगस्त 2015 में किया. बुकिंग के समय कहा गया था कि अक्टूबर 2016 तक पजेशन दे दिया जाएगा. तय समय पर कब्जा न मिलने पर बात की तो 6 महीने की और मोहलत मांगी गई लेकिन वो वादा भी पूरा नहीं हुआ.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×