सरे राह बाइक स्टंट दिखाना युवक को पडा भारी


# सैकडों लोगों की भीड के बीच गंगा बैराज पर युवक ने दिखाया अपना बाईक स्टंट
# वीडियों वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

कानपुर नगर, कानपुर नवाबगंज स्थित गंगा बैराज जहां शहर के लोगों के लिए घूमन-फिरने का एक प्रमुख स्थान बन चुका है तो वहीं यहां पर युवकों की बाईक ड्राइंविग लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी हैं। स्थानीय लोगों की माने तो आये दिन यहां युवक ग्रुप में आते है और बाईक स्टंट करते है, जिससे यहंा घूमने अपने वाले लोगो विशेष रूप से परिवार के साथ आने वालो को काफी असहजता महसूस होती है।
बतातें चले कि गंगा बैराज कानपुर में एक प्रमुख स्पाॅट बन चुका है और शहरवासी समय मिलते ही यहां खुली हवा में सैर-सपाटा के लिए आते है। इसके साथ ही यहां शहर से अपने वाले युवकों की संख्या भी अधिक है और वह अपनी बाईक के साथ जमकर सडक पर ही स्टंट करते है जो खतरनाक तो है ही साथ ही यदि कोई हादसा होजाता है तो इससे जान का भी खतरा है। आये दिन लडकों का ग्रुप यहां स्टंट करते देखा जा सकता है। इसी प्रकार 26 जनवरी को भी यहां एक युवक अपनी बाइक से स्टंट कर रहा था, जिसका विडियों सोश मीडिया में वायरल हो गया। मजे की बात तो यह है कि कुछ ही दूरी पर पुलिस चैकी होने के बाद भी यहां आये दिन युवक ऐसे करतब करते देखे जा सकते है। वीडियों वायरल होने के साथ ही पुलिस हरकत में आये और कार्यक्रवाी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। नवाबगंज थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उन्हे सूचना मिली कि गंगा बैराज पर कुछ युवकों द्वारा मोटरबाईक से स्टंट किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस की कार्यवाई में 20 वर्षीय तारिक पुत्र मुन्ना, बाजपेई नगर, थाना जाजमऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आरोपी युवक की बाइ्र संख्या यूपी-32 एलडी-7645 प-सर को सीज कर युवक के विरूद्ध धारा 151 की कार्यवाही की जा रही है। यह तो वह घटना है जिसपर पुलिस ने कार्यवाही की लेकिन गंगा बैराज पर लगातार इस प्रकार का युवकों द्वारा बाईक स्ंटट किया जाता है और कई बार हादसे भी हो चुके है लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ठोस निर्णय नही लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×