हर तीज-त्यौहार और खास मौके पर बनाई जाती है यह गढ़वाली मिठाई, जानें रोटाना बनाने की आसान रेसिपी

 

आपने यूपी के गुलगुले, बिहार का ठेकुआ या कश्मीर की रोथ मिठाई जरूर खाी होगी। गढ़वाल की मशहूर मिठाई रोटाना भी एक ऐसी ही मिलती-जुलती मिठाई है। रोटाना, गढ़वाल की एक पारम्परिक मिठाई है जो हर त्यौहार और शादियों में बनाई जाती है। गढ़वाल में इसे आटे और गुड़ से तैयार किया जाता है और हर तीज-त्यौहार पर इसे जरूर बनाया जाता है। ये मिठाई खाने में जितनी स्वादिष्ट है, इसे बनाना उतना ही आसान है। आज के इस लेख में हम आपको गढ़वाली रोटाना बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं –

गढ़वाली रोटाना बनाने की सामग्री 

गेहूं का आटा – 250 ग्राम

सूजी – 2 चम्मच

गुड़ – 200 ग्राम

छोटी इलाइची का पाउडर – 2 चम्मच

सौंफ – 1 चम्मच

तलने के लिए घी या तेल

गढ़वाली रोटाना बनाने की विधि 

गढ़वाली रोटाना बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े प्लेट या थाली में मैदा और सूजी मिला लें।

अब इसमें इलायची पाउडर, सौंफ और घी डालकर आटे को तब तक मलें जब तक कि छोटे-छोटे गोले या लड्डू ना बनने लगे।

आटे को हाथ में गूंथ कर देखिये और अगर वह चिपक जाता है तो इसका मतलब है कि आपने आटे में पर्याप्त घी डाल दिया गया है। अब इस आटे को एक तरफ रख दें।

अब एक पैन में 1 कप पानी गर्म करें और उसमें गुड़ डालें।

जब सारा गुड़ पानी में पिघल जाए तो चाशनी को थोड़ा गाढ़ा करने के लिए पकाएं।

इसके बाद चाशनी को थोड़ा ठंडा होने दें।

अब इस चाशनी को आटे में मिलकर को सख्त आता गूंथें।

आपको आटे को तब तक गूंथना है जब तक कि उससे छोटे गोले या पेड़े ना बनने लगें।

अब इस आटे से मीडियम साइज के पेड़े बेल कर निकाल लीजिये।

आप चाहें तो काँटे या कांच की मदद से इस पर डिज़ाइन भी बना सकते हैं।

अब एक कढा़ई में तेल या घी गर्म करें और इसमें पेड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें। इसमें थोड़े बहुत दरार आना ठीक है। ये बाहर से कुरकुरा और अंदर से मुलायम होता है।

गढ़वाली रोटाना तैयार हैं। इन्हें कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें।

गर्म चाय की प्याली के साथ रोटाना का आनंद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×