
कानपुर। 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपूर ग्रुप सयुक्तं प्रशिक्षण शिविर 2024 कानपुर छावनी स्थित 14 राजपूताना ओल्ड लाइन कैम्प एरिया में दिनाँक 24 अप्रैल 2024 को आरम्भ हुआ। इस शिविर का समापन 3 मई 2024 का होगा। कैम्प में 400 एनसीसी कैडेटस जिला कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हमीरपुर, झॉसी, उन्नोंव और अन्य करीबी क्षेत्रों से भाग ले रहे है।
सयुक्त वार्षिक कैम्प 181 में कैडेटस को विभिन्न प्रकार के एनसीसी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। आज कैम्प के पहले दिन माननीय कैम्प कमाण्डेट कर्नल समीर कुमार कौशिक के द्वारा कैम्प का शुभांरम्भ किया गया उनकें द्वारा अनुशासन दृढ़ निश्चय और कैडेटस को निरतर सीखने की आदत, कठिन परिक्षम के द्वारा लक्ष्य को हासिल करने के बारे में बताया गया। शिविर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत पीटी, योगा फायरिंग फील्ड काट बैटल काफट, मैप रीड़िग ड्रिल आपदा प्रबंधन हैल्थ एंड हाइजिन प्राथिमिक चिक्तसा फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया जाऐगा। आपातकालीन स्थित मे एनसीसी कैडेटस कैसे समाज में अपना योगदान दे रहे है और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सकते है इसका प्रशिक्षण प्रदान दिया जाऐगाा। लैफटिनेंट अमरनाथ ने युवाओ के विकास में एनसीसी की भूमिका पर लैक्चर दिया।
कैम्प के प्रारम्भ में कैडेटस की मेडिकल स्किनिगं डाक्यूमेंट चैक बायोमेट्रिक ऐन्ट्री किया गया और कैडेटस को कैम्प की विभिन्न गतिविधयो के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा कैम्प में अग्निवीर के लिऐ इच्छुक कैडेटस का चयन किया गया और उनको प्रशिक्षण दिया गया।
कर्नल समीर कुमार कौशिक, कमान अधिकारी 55 यूपी बटालियन, कर्नल सी०सी० नाग, प्रशासन अधिकारी, सुबेदार मेजर सुरेन्द्र सिहं, जी०सी०आई० भव्या ठाकुर एवं अन्य पी०आई० एवं सिविलयन स्टाफ इस कैम्प में हिस्सा ले रहे है।