
कानपुर। बीपीएस न्यूज – दिलीप कुमार मिश्रा – अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन जिला कानपुर के सहयोग से 7 निर्धन एवं अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह अग्रसेन भवन के ब्लॉक किदवई नगर में अपनी भव्यता के साथ किया गया। जिसमें सभी सातों कन्याओं ने अपने भावी वर को जय माला पहनाई और एक दूसरे के जीवन साथी बने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद रहे उसके बाद घुड़चढ़ी का दृश्य बड़ा ही भव्य था जिसमें सातों दूल्हे एक साथ घोड़ी पर बैठकर दुर्गा मंदिर तक गए तत्पश्चात जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसे देखकर सभी माताओं बहनों एवं आए हुए सभी सदस्यों की आंखें नम हो गई यूं लग रहा था मानो अपनी बेटी को ब्याह रहे है मुख्य अतिथि डॉक्टर कुमकुम स्वरूप विशिष्ट अतिथि सलिल विश्नोई अति विशिष्ट अतिथि अरुण पाठक, महेश त्रिवेदी वीना आर्य नीलिमा कटियार आदि ने सभी कन्याओं को आशीर्वाद दिया।

जय माल के बाद भोजन प्रारंभ हो गया और सभी सातों कन्याओं के एक साथ फेरे विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुए बड़ा ही भव्य स्वरूप नजर आ रहा था सभी लोग हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए आवर हेल्पिंग एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया कि यह उनका संकल्प है विगत 2 सालों से सामूहिक विवाह करा रहे हैं ।
जिसमें इस बार अ. भा.वैश्य महासंगठन जिला कानपुर सहयोगी के रुप में शामिल हुआ जिसके प्रधान महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया इस प्रकार के आयोजन अपने समाज में होते रहने चाहिए जिससे हम उन मजबूर लोगों की मदद कर सकते हैं। हेल्पिंग एंड फाउंडेशन के संरक्षक गिरिराज अग्रवाल संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष राम कुमार जिंदल, गोपाल तुलसियान, राम गोपाल तुलसियान, सुभाष खन्ना, अनिल जैन, अनिरुद्ध पोद्दार वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जोहरी कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल सभी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कन्याओं को आशीर्वाद दिया विजयलक्ष्मी यादव ने सभी कन्याओं को भेंट स्वरूप अलमारियां दी और धनपत जैन ने सभी कन्याओं को पलंग उपहार में दिए सभी कन्याओं को लहंगे मनोज गुप्ता छुआरे वालों ने दिए सुशील अग्रवाल जी ने सभी कन्याओं को भी उपहार दिए कल दिनांक 4 तारीख को सभी कन्याओं के मेहंदी भी लगी और महिला संगीत का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सभी महिला मित्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अ. भा.वैश्य महासंगठन जिला कानपुर की महिला अध्यक्ष विनीता अग्रवाल ने बताया आपस में एकजुट होकर किसी भी संकल्प को आसानी से पूरा कर सकते हैं हेल्पिंग एंड फाउंडेशन की महासचिव सुरभि द्विवेदी ने सभी कन्याओं को आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी विशिष्ट सहयोगी एवं अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन का संरक्षक मंडल अ. भा.वैश्य महासंगठन जिला कानपुर के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल गिरधर महेश्वरी अनूप गुप्ता विपुल गोयल सुनील अग्रवाल विनीत अग्रवाल,दिलीप कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा, अमित गुप्ता एकता महेश्वरी ,सीमा गुप्ता मेनका गुप्ता, शालू चौधरी, प्रियंका महेश्वरी ,प्रतिभा झांझरिया, इला बाजपेई, दीप्ति शर्मा कृष्णा शर्मा,जया शुक्ला जया गुप्ता गौरी गुप्ता सुपर्णा मिश्रा कविता गोस्वामी संगीता पाल प्रवीण बिश्नोई उपेंद्र यादव अलंकार सक्सेना नम्रता गुप्ता
आदि लोग मौजूद रहे।