
आपने घर में रखे गैस सिलेंडर को कभी ध्यान से देखा है. इतने सालों में आपने कभी दिमाग लगाया है कि सिलेंडर के नीचे छेद क्यों होते है? ये छेद आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं. अब आप पूछेंगे ऐसा कैसे? इससे कौन सी हमारी सुरक्षा हो रही है, तो चलिए इस फैक्ट को जान लेते हैं कि ये छेद आपकी और आपके परिवार की कैसे सुरक्षा करते हैं और अगर ये न रहे तो किसी के भी घर में या बाहर किस तरह की दुर्घटना हो सकती है. इसके पीछे बड़ा विज्ञान काम करता है.
आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं ये छेद
रंग और आकार एक जैसा क्यों?
आपने गैस सिलेंडर में नोटिस किया होगा कि वह सिलेंडर किसी भी कंपनी का हो, उसमें कुछ चीजें सामान्य रहती हैं. जैसे आप देखेंगे घरेलू गैस सिलेंडर का रंग हमेशा लाल ही रहता है. इसके अलावा उनका आकार भी वैसा ही होता है. गैस सिलेंडर का रंग लाल इसलिए होता है क्योंकि उसे दूर से आसानी से देखा जा सके. इससे गैस सिलेंडर का ट्रांसपोर्टेशन आसान होता है. वहीं, इनका शेप भी सिलेंड्रिकल होता है. आपने हाइवे पर देखा देखा होगा कि तेल और गैस के टैंकर भी इसी शेप के होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सिलेंड्रिकल शेप में गैस और तेल सामान मात्रा में रहते हैं और गैस को स्टोर करने का ये सबसे आसान तरीका होता है.
गैस सिलेंडर से क्यों आती है बदबू