
आप खाना खाने के लिए परिवार के साथ या अकेले कभी रेस्टोरेंट में तो गए होंगे. आपने वहां पर अक्सर वेटर्स को सब्जी-दाल या पनीर जैसी डिश परोसने के लिए छोटी-छोटी बाल्टी का इस्तेमाल करते देखा होगा. वे उन छोटी-छोटी बाल्टी को कस्टमर के पास ही रख जाते हैं और उस छोटी सी बाल्टी में मौजूद पूरी डिश का पैसा चार्ज करते हैं. पूछने पर वे आपको बताते हैं कि आपने इतनी क्वांटिटी में दाल, इतना पनीर या अमुक कोई सब्जी खाई है, इसलिए इतना पैसा देना होगा. लेकिन क्या आपने कभी इस बात को चेक किया है कि रेस्टोरेंट वाले डिश की जितनी क्वांटिटी यानी वजन बताते हैं, वह आपको मिलता भी है या नहीं.
सीनियर IFS ने पोस्ट किया वीडियो
सीनियर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवान ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. यह वीडियो कब और कहां का है, यह क्लियर नहीं है. करीब 10 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि कोई कस्टमर रेस्टोरेंट में बैठा है. इसके सामने दाल से भरी छोटी सी बाल्टी है. वह चम्मच से उस छोटी बाल्टी की बाहर से गहराई मापता है. इसके बाद वह चम्मच को अंदर डालता है तो वह बाहर की तुलना में अंदर आधी ही डूबती है. इसका मतलब कि बाल्टी बाहर से जितनी बड़ी दिख रही थी, उसके अंदर दाल आधी ही थी. इसके लिए बाल्टी के अंदर की सतह को ऊंचा करके ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था. जबकि पैसा उस बाल्टी के बाहरी आकार के हिसाब से पूरा लिया जाता है
‘क्या हम इसे घोटाला कह सकते हैं?’
परवीन कासवान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या हम इसे घोटाला कह सकते हैं?’
अब तक मिल चुके हैं 9 लाख व्यूज
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसे रेस्टोरेंट वालों के खिलाफ अभियान चलना चाहिए. जब तक इन लोगों पर सख्त एक्शन नहीं होगा, तब तक ये सुधरने वाले नहीं है.’ वहीं एक यूजर ने सलाह दी कि सरकार को इन रेस्टोरेंट वालों की मनमानी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, जिससे लोग इनके झांसे में आने से बच जाएं. IFS अधिकारी की इस पोस्ट को अब तक करीब 9 लाख व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.