
कानपुर। बीपीएस न्यूज –अरुण कुमार अस्थाना – श्री खाटू श्याम सेवा समिति परमट द्वारा श्री श्याम ध्वजा यात्रा श्री बनखंडेश्वर मंदिर पी रोड से उठकर श्री श्याम खाटू मंदिर आनंदेश्वर मंदिर प्रांगण परमट, तक आयोजित की गई। इस यात्रा में बाबा खाटू श्याम का अभूतपूर्व श्रृंगार किया गया। यात्रा में सैकड़ों भक्त रंग बिरंगी पोशाक बाबा का निशान ले कर बाबा का गुणगान करते हुए झूमते गाते चल रहे थे।

यात्रा परमट मंदिर में समाप्त हुई। इस यात्रा में शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने अपना समय दिया। यात्रा का जगह जगह पर फूलों और आरती के द्वारा स्वागत किया गया। इस यात्रा का आयोजन श्री खाटू श्याम सेवा समिति, परमट मंदिर के पुजारी पंडित रवि शंकर अवस्थी (गुड्डू पंडित ) द्वारा संचालित की गई।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अभिमन्यु सक्सेना, ईशांत गुल जानी, विष्णु दीक्षित, राजेश झा, विक्रम अवस्थी, सतीश शर्मा, प्रतीक गुप्ता, प्रभात त्रिवेदी, विभु सैनी सहित अनेक भक्त गण उपस्थित रहे।