कर्ज के बदले 11 साल की बेटी, 40 साल के दबंग ने जबरिया रचाई नाबालिग से शादी

बिहार में दबंगई का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. सीवान से एक शर्मसार कर देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया हैं. सूत्रों ने बताया कि कर्ज न चुकाने पर एक दबंग ने 11 साल की बच्ची से जबरिया शादी कर ली. बच्ची की मां ने कर्ज लिया था. न चुकाने पर दबंग ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस और प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली.

यह घटना सिवान के मैरवा क्षेत्र की बताई जा रही है. मैरवा की रहने वाली महिला ने लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले महेंद्र पांडे से 2 लाख रुपये कर्ज लिए थे. महेंद्र पांडे की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. महेंद्र ने जब महिला से कर्ज दिए पैसे वापस मांगे तो लौटा नहीं पाई. जिसके बाद आरोपी ने उसकी 11 साल की बेटी से शादी कर ली. बेटी अभी महेंद्र पांडे के घर में रह रही है.

नाबालिग की मां ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव में उसकी रिश्तेदारी है. रिश्तेदारी में वह बेटी के साथ आया-जाया करती थी. मां ने बताया कि गांव के महेंद्र पांडे ने उससे कहा कि वह उसकी बेटी को पढ़ाएगा. पढ़ाने के नाम पर उसने बेटी को अपने पास रख लिया और उससे शादी कर ली. वह चाहती है कि उसकी बेटी किसी तरह महेंद्र पांडे के चंगुल से छूट जाए.

वहीं आरोपी महेंद्र पांडे की बात करें तो वो गोलमोल बातें कर रहा है. वो यह कहता फिर रहा है कि उससे गलती हुई और वह इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार है. वह यह भी कह रहा है कि उसने नाबालिग को बेटी समझकर अपने पास रखा, वह स्वतंत्र है कहीं भी जा सकती है.

पीड़ित नाबालि ने से जब पूछा गया तो उसने बताया कि मां ने महेंद्र पांडे से कर्ज लिया था. कर्ज में कितनी रकम ली थी ये नहीं पता. पांडे ने कर्ज लौटाने को कहा तो, मां लड़की को उसके घर पर छोड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, नेतन्याहू ने बताया सबसे अच्छा मित्र, अगले साल नोबेल के लिए सपोर्ट जुटाएंगे | उप्र: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इरफान सोलंकी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई | बिहार NDA में सीटों से नाराज़ जीतन राम मांझी, बोले- परेशान हैं, पर NDA के साथ | ट्रंप की ईमानदार कोशिशों का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली बंधकों की रिहाई का किया स्वागत
Advertisement ×