गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी से नहीं मिल रही कोई राहत? फिर जरूर ट्राई करें ये आयुर्वेदिक उपचार

पेट में गैस, सूजन और एसिडिटी आदि समस्याएं आज के समय में बेहद ही आम हो गयी हैं। हर दूसरा व्यक्ति इन समस्याओं से जूझ रहा है। पहले के समय में बुढ़ापे में जाकर ये समस्याएं होती थी, लेकिन आजकल छोटे बच्चों से लेकर जवान लोग तक इनसे परेशान है। पेट की समस्याओं की परेशानी सीने में जलन से शुरू होती है और लोगों को बेचैनी और चिड़चिड़ापन की ओर ले जाती है। पाचन तंत्र को ख्याल में रखे बिना चीजों का सेवन करना पेट में गैस और एसिडिटी का बड़ा कारण है। इसलिए जरुरी है कि लोग अपनी खानपान की आदतों पर ध्यान दें। इसके अलावा एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग आयुर्वेदिक उपचारों को आजमा सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में-

धनिये की चाय

धनिया ठंडा होता है, इसलिए ये पेट की समस्याओं जैसे जलन, गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने में मददगार होता है। आयुर्वेद के अनुसार, पेट की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सुबह उठते ही सबसे पहले धनिये की चाय का सेवन करना चाहिए। रोजाना इसका सेवन करने से हफ्तेभर में एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिल जाती है। धनिया की चाय बनाने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच धनिये के बीज, 5 पुदीने के पत्ते और 15 करी पत्ते डालें और फिर इसे 5 मिनट तक उबालें। अच्छे से उबल जाने के बाद इसे छानकर पी लें।

खाने के बाद करें सौंफ का सेवन

सौंफ का इस्तेमाल आमतौर पर खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि ये बहुत काम की चीज है। खाने के बाद सौंफ का सेवन करने से खाना अच्छे से पच जाता है। इसके अलावा ये एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाती है। इसलिए खाना खाने के बाद एक चम्मच सौंफ का सेवन करें।

गुलाब की चाय

गुलाब से बने कई तरह के ड्रिंक का हम सेवन करते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इन्हीं में गुलाब की चाय भी शामिल है। अगर आप पेट की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो रात को सोने के समय गुलाब की चाय का सेवन करना शुरू कर दें। ऐसा करने से आपको महीनेभर के अंदर पेट की सभी समस्याओं से राहत मिल जाएगी। गुलाब की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी को उबाल लें। फिर इसमें गुलाब की पंखुड़ियां मिला लें और इसे 5 मिनट और उबाल लें। अब सोने से पहले इस चाय का सेवन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×