फौजियो को रक्षा सूत्र बांधकर देश की सुरक्षा का लिया आश्वासन

कानपुर। अपना घर छोड़कर देश की सेवा में जुटे फौजी भाइयों को आज ओम जन सेवा संस्थान  की कानपुर टीम ने अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व मे फौजियो को रक्षा सूत्र बांधकर देश की सेवा का संकल्प लिया। फौजियों का हौसला बढाने का कार्य किया, अपनी बहन से हजारो किलोमीटर दूर फौजी भाईयो को पूरे सांस्कृतिक तरीके से तिलक लगाकर आरती उतारी व मिठाई खिलाकर राखी बांधकर देश की रक्षा का संकल्प लिया।
 देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की परवाह न करने वाले ऐसे फौजी सैनिकों को राखी बाधकर लम्बी उम्र की कामना किया।
55 बटालियन के कर्नल समीर कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि हम आपकी संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते है,संस्था ने फौजियों के लिए इतने अच्छे विचार आये हमें गर्व होता है ।
हाथों में खूबसूरत राखी देख कर फौजी भाइयों की खुशी का ठिकाना न रहा।
इस समारोह में प्रमुख रूप से  55 बटालियन के कर्नल समीर कौशिक, लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिंह, शमशेर सिंह,शिव देवी अग्रहरि (सीमा) पूजा सिंह, जगदीश सिंह अंशु, व तमाम फौजी भाई व एनसीसी कैडिट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×