
कानपुर। थाना बाबू पुरवा क्षेत्र में साथी युवक को जमकर पीटने के बाद बाइक में बैठकर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । बगाही निवासी लापता युवक को बहिन ने बताया कि बीते एक सितंबर को भाई कल्लू को पड़ोस में रहने वाले विजय व गोविंदा साथ में घूम टहल रहे थे। जिसमे गोविंदा ने कल्लू को अपना मोबाइल दे दिया । इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो कल्लू से मोबाइल जमीन पर गिर गया। जिससे मोबाइल दो हिस्सो मे बात गया। इसी बात को लेकर गोविंदा और विजय पीटते हुए कल्लू को बाईक में बैठकर ले गए जिसके बाद चार दिन से कल्लू घर नही लौटा तो मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने यह कहकर घर जाने को कहा कि पुलिस घर पर पहुंचे जिसके बाद से अभी तक कल्लू का पता नहीं चला। वही बाबू पुरवा थाना प्रभारी अनूप सिंह से बात करने पर बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।