
कानपुर। नौबस्ता डिवीजन में आज किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा केस्को कर्मचारियों को सुरक्षा किट बाटी गई। विद्युत खंड- 3 के सभी सबस्टेशन से आए कर्मचारियों ने पहुंचकर विधायक द्वारा दी गई सुरक्षा किट प्राप्त की। किट में कुल आठ प्रकार के सुरक्षा उपकरण थे। जिसमे हेलमेट, जैकेट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी सूज, गिलप्स, अर्थिंग रॉड, पेचकस, प्लास आदि उपकरण का वितरण किया गया।
नौबस्ता डिवीजन में केस्को कर्मचारियों को किट बाटने पहुंचे विधायक महेश त्रिवेदी का स्वागत अधीक्षण अभियन्ता डीपी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। वही विधायक महेश त्रिवेदी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि केस्को कर्मचारियों के सेफ्टी को देखते हुए किट वितरण का मुख्य उद्देश्य लाइन ठीक करते समय केस्को कर्मचारियों के साथ हो रहे हादसों को रोकना है । जिससे किसी प्रकार से उनकी जान जोखिम में न डल पाए और इस खतरनाक कार्य को अंजाम देने में किसी प्रकार से अछूते न रह पाए । वही कर्मचारियों से बात करने पर बताया कि जब बिजली फाल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ते है। तो सेफ्टी किट न होने के कारण कई समस्यायों का सामना करना पड़ता है। यही नही कर्मचारियों की जान तक बन आती है । क्योंकि आग, पानी, बिजली किसी को नही बख्शती है। यह भी बताया कि आज विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा डिवीजन के सभी गैंगमैन को किट वितरित की गई है । इससे हम अपना काम सेफ्टी के साथ कर पाएंगे। वही अधीक्षण अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि खंड- 3 के लगभग सभी सबस्टेशन के गैंगमैन कर्मचारियों को सुरक्षा किट विधायक के द्वारा बाटी गई । खंड तीन के छह सबस्टेशन जिसमे नौबस्ता, हैरिसगंज, जाजमऊ, दहेली, सुजानपुर, हंसपुरम के सभी गैंगमैन में 240 हेल्परो को जैकेट व कैप एवं 50 लाईनमैन को पूरी किट दी गई । किट में आठ प्रकार के सुरक्षा उपकरण दिए गए । जिसमे हेलमेट, जैकेट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी सूज, गिलप्स, अर्थिंग रॉड, पेचकस, प्लास आदि उपकरण का वितरण किया गया।