
कानपुर। विगत दिनों पार्षद ने सीढ़ी में चढ़कर लाईट ठीक कर प्रदर्शन जताया था। जिस बात की सूचना मार्ग प्रकाश को मिलने पर अधिकारियो के हाथ पाव फूल गए थे। मौके पर पहुंचकर अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों ने इलाके की सारी स्ट्रीट लाईट सुचारू रूप से चलने का आश्वासन दिया था। बताते चले विगत 20 सितंबर को वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया द्वारा किए गए प्रदर्शन के पश्चात भी अधिकारियों ने चार-पांच लाइटों की फोटो खींचकर और ठीक होने की सूचना उच्च अधिकारियों को देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली लेकिन वार्ड के पार्षदों से हालात जानने की कोशिश तक नहीं की वार्ड 14 ही नहीं शहर के अधिकांश वार्डो में लाइटों की स्थिति दर से बदतर होती जा रही है। वही पार्षद से वार्ता करने पर बताया कि नवरात्रि त्यौहार की आज से शुरुआत है जिसके बावजूद इलाके की करीब 300 स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। जिससे रात में महिलाएं घर से बाहर निकलने को मजबूर है। यही नही इलाके की स्ट्रीट लाइट बंद होने से इलाके में अपराध होने का खतरा निरंतर बना रहता है। वही यह भी बताया कि ईईएसएल कंपनी कर्मचारियों द्वारा काम न किए जाने से मैन पावर की कमी आ गई।आउटसोर्सिंग जेई राधा कृष्ण को अधिकारी मैन पावर मुहैय्या नही कराते है। जिससे वह काम करने में असमर्थ है।