
कानपुर। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आज रविवार को होने वाले विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में लगी है।फाइनल मे क्रिकेट की दो दिग्गज टीमे इण्डिया व आस्ट्रेलिया भिडेंगी।टीम इंडिया की जीत के लिए शनिवार को दक्षिण विकास मोर्चा के बैनर तले गोबिन्द नगर स्थित शिव मंदिर में भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित की अगुवाई में हवन पूजन कर भारत के विश्व कप जीतने की प्रार्थना की गई।
मंत्रोच्चार के साथ करीब आधा दर्जन पंडितों एवं आचार्यों के सानिध्य में पूर्वान्ह 11.30 बजे शुरू हुआ हवन पूजन देर शाम तक चलता रहा।हवन पूजन मे बडी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भी भाग लेकर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की।इस मौके पर नवीन पंडित ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।भारत इस वर्ल्ड कप मे एक बार भी नही हारा है।सभी भारतीयों को पूरी उम्मीद है कि इस बार का विश्व कप भारत के ही नाम होगा।
प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य ,सरदार राजिन्दर सिंह जिन्दी,पार्षद विधा वर्मा, जसपाल भगत, अवध बिहारी अवस्थी,धीरज त्रिपाठी, दीपू पासवान आदि रहे।