
# धुंध के कारण वाहन चालकों को हुई परेशानी, तापमान में आई गिरावट
कानुपर नगर, गुरूवार की सुबह भोर से कानपुर में बारिश शुरू होगी। कहीं कम तो किन्ही क्षेत्रों में ज्यादा बारिश हुई। आसमान में गहरे काले बादलों के साथ वातातरण में धुंध छाई रही, वहीं दोपहर को बीच-बीच में बादलों के बीच से सूरज भी चमका और लोगों को धूप की गरमाहट पहुंची, लेकिन सर्द और तेज हवाएं लगातार शहरवासियों में सिरहन पैदा करती रहीं।
प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद गुरूवार की सुबह-भोर से ही बारिश शुरू हो गयी। शहर में कहीं कहीं तेज बारिश भी हुई, बस बीच तेज बहती हवाओं ने सिरहन पैदा कर दी। दिसम्बर माह से पहले लोगों को आने वाली ठण्ड का अंजादा हो गया है। इसके साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले चार दिनों में वातावरण में धुंध छाई रहेगी साथ ही नमी भी बढेगी। इसके साथ ही वर्षा की पूरी संभावना है। गुरूवार को लगभग 15 किलोंमीटर की गति से उत्तर पूर्वी हवाओं ने ठण्ड बढा दी। जहां गुरूवार को दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया तो रात के तापमान में भारी गिरावर्ट दर्ज की गयी। बताया जाता है कि शहर के आस-पास के क्षेत्रों में भी बारिश हुई। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा साथ ही वातावरण में नमी के साथ ही वर्षा भी होगी।