
कानपुर नगर, जरा सी लापरवाही एक चालक के लिए मौत का फरमान बन गयी। हुआ कुछ यूं की डीसीएच चालक की ड्राईविंग के दौरान झपकी लग गयी और अचानक उसने गाडी का नियंत्रण खो दिया, जिससे डीसीएम एक खाई में जा गिरी, सूचना के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने जब चालक को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आये दिन कानपुर के हाइवे में कोई न कोई दुघर्टना घटित होने का क्रम जारी है। शुक्रवार की भोज को सुबह कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें कानपुर से कन्नौज हाईवे पुल पर एक तेज रफ्तार डीसीएम गाडी अचानक हाईवे किनारे एक खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण उसने गाडी पर से संतुलन खो दिया और हादसा हो गया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौेक पर पहुंची पुलिस ने जब तक डीसीएम के चालक को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीसीएम चालक के पास मिले लाइसेंस से उसका नाम रंजीत कुमार पाल है और वह अलमऊ गांव जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज, जिला संत रविदास नगर का रहने वाला है यह जानकारी हुई। पुलिस द्वारा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक चालक के घरवालों को सूचना दी।