गाँव के ब्याह…. जब घर घर से आ जाती थी चारपाई

पहले गाँव में न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंग…
थी तो बस सामाजिकता ।
गांव में जब कोई शादी ब्याह होते तो घर घर से चारपाई आ जाती थी,
हर घर से थरिया, लोटा, कलछुल, गिलास, परात, कराही इकट्ठा हो जाता था और गाँव की ही महिलाएं एकत्र हो कर खाना बना देती थीं ।
औरते ही मिलकर दुल्हन को तैयार कर देती थीं और हर रस्म का गीत गारी वगैरह भी खुद ही गा डालती थी।
तब DJ अनिल-DJ सुनील जैसी चीज नही होती थी और न ही कोई आरकेस्ट्रा वाले फूहड़ गाने ।
गांव के सभी चौधरी टाइप के लोग पूरे दिन काम करने के लिए इकट्ठे रहते थे।
हंसी ठिठोली चलती रहती और समारोह का कामकाज भी ।
शादी ब्याह में गांव के लोग बारातियों के खाने से पहले खाना नहीं खाते थे क्योंकि यह घरातियों की इज्ज़त का सवाल होता था ।
गांव की महिलाएं गीत गाती जाती और अपना काम करती रहती ।
सच कहूं तो उस समय गांव मे सामाजिकता के साथ समरसता होती थी।
खाना परसने के लिए गाँव के लौंडों का गैंग ontime इज्जत सम्हाल लेते थे।
कोई बड़े घर की शादी होती तो टेप बजा देते जिसमे एक कॉमन गाना बजता था-मैं सेहरा बांधके आऊंगा मेरा वादा है और दूल्हे राजा भी उस दिन खुद को किसी युवराज से कम न समझते।
दूल्हे के आसपास नाऊ हमेशा रहता, समय-समय पर बार झारते रहता था कंघी से और समय-समय पर काजल-पाउडर भी पोत देता था ताकि दूल्हा सुंदर लगे।
फिर दुवरा का चार होता फिर शुरू होती पण्डित जी की महाभारत जो रातभर चलती…
पंगत में खाना होता था ना कोई wastage ना बर्बादी….
लोग पूछ पूछ कर खाना परोसते थे कोई कोई तो शर्म के मारे कम ही लेता था….
अब तो सब कुछ artificial है.. ना कोई स्वागत ना आवभगत बस जाओ पैसे दो और अपने आप लेकर खा कर आ जाओ…..
कोई पूछता नहीं की आपने खाया की नहीं…..
दुल्हन का 50 किलो का makeup और आजकल दूल्हे भी पार्लर जाते हैं…. मतलब सब कुछ दिखावटी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×