
सर्दियों का मौसम जितना घूमने के लिए अच्छा होता है उतना ही इस मौसम में बीमारियों का खतरा ज्यादा बना रहता है. इन बीमारियों से बचने के लिए हमें डाइट में कुछ चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए. ठंड के मौसम में गोंद के लड्डू दादी-नानी बनाना शुरु कर देती हैं. गोंद का सेवन सर्दियों में काफी फायदेमंद होता है. गोंद में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को फिट रखने में मदद करते हैं. आज हम सर्दियों में गोंद खाने के फायदे बताएंगे. आइए जानते हैं.
- कब्ज में राहत
गोंद का सेवन पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से कब्ज से छुटकारा मिल जाता है. आप अगर कब्ज से परेशान हैं तो आप दिन में 1 बार गोंद क डाइट में जरूर शामिल करें. इससे आपको राहत मिलेगी.
- दिल की बीमारियां
गोंद में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते हैं. इससे गुड कोलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ता है और दिल मजबूत होता है. दिल के रोगियों के लिए गोंद का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
- सांस सबंधी बीमारियों में राहत
गोंद को नींबू और शहद के साथ मिलाकर खाने से खांसी और सांस से जुड़ी बीमारियों में राहत मिलती है. अगर आपकी खांसी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही है तो गोंद को इस तरह जरूर खाएं, आपको फायदा देखने को मिलेगा.
- वेट कंट्रोल
वेट को नियंत्रित करने के लिए गोंद खाना काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके सेवन से भूख ज्यादा नहीं लगती और वजन कंट्रोल रहता है.
- जोड़ों का दर्द
गोंद में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और मैग्नेशियम पाया जाता है. इसके सेवन हड्डियों से जुड़ी बीमारियों में आराम मिलता है. इसके अलावा इसको खाने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है. गठिया को रोगियों को डाइट में गोंद को जरूर शामिल करना चाहिए.