
बीपीएस न्यूज कार्यालय
कानपुर। आय दिन कानपुर शहर के चौराहों पर लगने वाले जाम को देखते हुए डीसीपी यातायात आरती सिंह के आदेश पर चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद जारी है।

इसी कड़ी में आज यशोदा नगर बाईपास पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती दिखाई दी। कहीं पर जाम नहीं था करण टेंपो, टैक्सी, ई रिक्शा को चौराहे से खदेड़ा गया साथ ही 100 मीटर की दूरी पर ही खड़ा करने की चेतावनी दी गई।

साउथ प्रभारी टी आई नित्यानंद राय व सत्येंद्र कुमार (इंटर सेक्टर) साउथ प्रभारी, महेंद्र सिंह टी एस आई (साउथ प्रभारी) ने संयुक्त रूप में मिलकर जाम को छुड़ाया तब जाकर जनता को जाम के झाम से राहत मिल सकी।
