
- डिप्रेशन में रहती थी महिला डाक्टर नही करती थी किसी से बात, पहले भी कर चुकी है आत्महत्या की कोशिश
कानपुर नगर, अवसाद से ग्रस्त एक महिला डाक्टर जो बीते कई दिनों से लापता थी उसका शव नाले में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
बतादे की गुजैनी के रहने वाले निवास सिंह एक रिटायर्ड व्यक्ति है तथा अपनी पत्नी शशिप्रीा, पुत्री ऋचा, धरा, तनु व एक पुत्र के साथ रहते है। उनकी बडी पुत्री आजमगढ के चक्रपानपुर पीजीआई में डॉक्टर थी। बताया जाता है कि वह बीते कई वर्षो से डिप्रेशन में थी, कारण तो पता नही चला सका लेकिन उसने पहले भी आत्म हत्या की कोशिश की थी। वह ज्यादा किसी से बोलती नही थी और उसने एक बार ट्रेन से कूदकर अपनी जान देने तो एक बाद घर की छत से भी कूदी थी। राम निवास ने बताया कि ऋचा 10 फरवरी को आई थी तथा 11 फरवरी की सुबह वह टहलने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर वापस नही लौटी, काफी खोज-बीन के बाद भी उसका कोई पता नही चल सका थी। गुजैनी थाना प्रीारी विनय तिवारी का कहना है कि परिजनों द्वारा युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था और पुलिस युवती की तलाश कर रही थी, रविवार की देर शाम उसका शव नाले में मिला।