
कानपुर नगर, मॉल रोड और उसके आसपास के चौराहों पर यातायात विभाग ने एनसीसी कैडेट्स के साथ गलत दिशा से आ रहे वाहन सवारों को चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह भी दी।
कानपुर यातायात विभाग को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मॉल रोड के आस पास सभी डाइवर्जनों पर कुछ वाहन सवार विपरीत दिशा से आ कर यातयात व्यवस्था को चौपट कर रहे है। जिस पर आज एक जागरूकता अभियान छेड़ते हुए एनसीसी कैडेट्स के साथ टीएसआई रानू सिंह ने विपिरित दिशा से आ रहे वाहनों को रोक कर उनके कागज़ चेक किये साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी कि अगली बार यातयात नियमों की अनदेखी पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एनसीसी कैडेट्स ने भी आज चौराहों पर होने वाले यातायात नियमों की अनदेखी और उसके परिणामों को देखा, उन्होंने भी शपथ ली कि भविष्य में वह यातायात नियमों का पालन अवश्य करेंगे और इसका प्रचार प्रसार भी करेंगे।