
- लोगों को डायरिया जैसी घातक बीमारी होने का सता रहा डर
कानपुर। किदवई नगर बाबू पूर्वा की कॉलोनियों में सीवर का गंदा पानी घुस गया है। वहां आसपास की नाली नाला सभी चोक हैं, जिसके कारण घरों के बाहर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है और अब तो कुछ घरों के अंदर भी सीवर का गंदा पानी घुस गया है। क्षेत्र के लोगों में होने वाली बीमारी को लेकर दहशत व्याप्त है।

क्षेत्र में रहने वाले आरपी सिंह ने बताया की बाबू पुरवा की 360 से लेकर 362 तक पूरी लाइन चोक है, जिसके कारण सीवर का गंदा पानी घरों में घुस गया है।
किदवई नगर कॉलोनी निवासी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 1 महीने से यह समस्या बनी हुई है, कई लोगों ने एप्लीकेशन दी मैंने भी जलकल विभाग को लिखित एप्लीकेशन दी, जिसकी रिसीविंग मेरे पास है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
आनंदेश्वर डेरी एंड स्वीट्स हाउस के बाहर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ था। प्रोपराइटर नवीन गुप्ता ने बताया की गंदगी की वजह से कस्टमर दुकान पर नहीं आते हैं। सड़ांध और बदबू की वजह से दुकान में बैठना मुश्किल हो जाता है, क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। इसी को देखते हुए लोगों ने आज वार्ड 80 के पार्षद को साथ लेकर बाबा कुटी स्थित जोन तीन के जलकल विभाग ऑफिस के बाहर सुबह से धरना दिया। तब क्षेत्रीय पार्षद सहित लोगों के साथ अधिकारियों ने मौके पर जाकर समस्या देखी व समस्या से राहत दिलाने का आश्वासन दिया।