चैटी चंद्र महोत्सव पर निकाली वाहन रैली, आयोलाल झुलेलाल के गूंजे जयकारे

कानपुर। चेटीचंड पर्व, भगवान झूलेलाल की जंयती रविवार को शहर में सिंधी समाज द्वारा काफी धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर विशाल वाहन रैली निकाली गई।रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भगवान वरूणदेवता झूलेलाल के जन्मोत्सव पर रविवार की सुबह सिंधु सभा कानपुर द्वारा अशोक अगनानी के नेतृत्व में शास्त्री नगर से विशाल व दिव्य वाहन रैली निकाली गई। इस अवसर पर पूरा रैली मार्ग भगवान झूलेलाल के जयकारों से गुंज उठा। वाहन रैली में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी काफी बडी तादाद मे शामिल रही।रैली में सबसे आगे सैकड़ों युवा आगे आगे झूलेलाल के गगनभेदी जयकारे लगाते चल रहे थे।उनके पीछे कारो का लंबा काफिला था।इसके पीछे भगवान झूलेलाल के जीवन चरित्र का संदेश देने वाली कई झांकियां भी थी। इसके अलावा अन्य झाकियों मे सिंधी धर्म व संस्कृति की झलक दिखी।देश भक्ति से प्रेरित झाकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में आमजन के दर्शन के लिए प्रज्ज्वलित ज्योत को साथ में लिया गया।मार्ग में जगह-जगह सिंधी समाज के लोगों ने पवित्र ज्योत के दर्शन कर देश व परिवार में खुशहाली की कामना की। रैली के जगह जगह स्वागत के लिए सामाजिक संस्थाओं की और से पेयजल, मिष्ठान व बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी।
लगभग दो दर्जन से भी अधिक स्थानो पर रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाटा चौराहा गोबिन्द नगर मे भाजपा पार्षद दल नगर निगम के नेता नवीन पंडित की अगुवाई में प्रकाश वीर आर्य, मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान, सरदार हरप्रीत सिंह,सतनाम सिंह, नरेन्द्र ग्रोवर टोनी, हरीश कुमार जगनानी, जगदीश कपूर ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। यंहा लोगों को बिस्कुट व मिष्ठान भी वितरित किया गया। रैली शास्त्री नगर से शुरू होकर विजय नगर , दबौली गुजैनी, बर्रा साकेत नगर निराला नगर, नंदलाल, नटराज टाकीज के पास से बाटा चावला , गुमटी काकादेव सहित शहर के अन्य भागों के झूलेलाल मंदिरों से होते हुए वापस शास्त्री नगर में समाप्त हुई। प्रमुख रूप से अशोक टेकलानी, परशराम असरानी, कमल असरानी, जय हमरानी, आशा फेरवानी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: बीपीएस न्यूज राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र व ऑनलाइन न्यूज चैनल (पोर्टल)..... आपकी कोई समस्या है या आपके क्षेत्र के आसपास कोई घटना, दुर्घटना घटी है या कोई जुर्म हुआ है, तो कृपया कॉल करें 8423454502 या व्हाट्सएप करें 9335908846 या ईमेल करें bps.knp786@gmail.com ...... अपनी दुकान, संस्थान, कार्यालय का विज्ञापन लगवाने व शुभकामना संदेश देने के लिए संपर्क करें:- 8423454502 ..... लेटेस्ट खबरें पढ़नेॅ व देखने के लिए लॉगिन करें:- www.bpsnews.in ..... बीपीएस न्यूज (पोर्टल) में सबसे कम रेट पर विज्ञापन लगवाएं... पैकेज:- 599रु 1 माह, 1499रु 3 माह, 1999रु 6 माह, 2499रु 1 वर्ष ................ कुरान, कलम और कॉपी के बाद अब नॉनवेज की डिमांड, अपने भाई से बात करना चाहता है तहव्वुर..... संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट, ईद और होली को लेकर दिए बयान पर मचा था बवाल..... Ghaziabad स्टेशन पर औरंगजेब की पेेंटिंग को लेकर हंगामा, मुस्लिम आक्रांता बता पोती गई कालिख