पूंछ जैसी चोटी हो जाएगी एकदम मोटी, आजमाएं कारगार नुस्खा

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल घने और लंबे नजर आए। इसके लिए हम आए दिन कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में केमिकल वाले यह सभी प्रोडक्टस आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर में मौजूद चीजें बाहरी चीजों से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।
घर की चीजों से बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो लंबे बालों के लिए दादी का आजमाया नुस्खा आपके बेहद काम में या सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें दादी मां के नुस्खे से बालों की घर में देखभाल। साथ ही, बताएंगे इनसे मिलने वाले फ़ायदों के बारे में-

किन चीजों से करें बालों की देखभाल?Uploaded image

  • नारियल का तेल
  • कड़ी पत्ता

बालों की देखभाल करने का उपाय क्या है?

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में लगभग आधी बोतल नारियल के तेल की डालें।
  • इसे अच्छी तरह से गरम होने दें और इसमें थोड़े से करी पत्ता डालें।
  • गैस को सिम करें और इसे धीमी आंच में लगभग 15 से 20 मिनट तक पकने दें।
  • ऐसा करने से करी पत्ता पूरी तरह से नारियल के तेल में घुल-मिल जाएगा।
  • इसे ठंड होने दें और फिर इसका हफ्ते में करीब 2 बार बालों में इस्तेमाल करें।

घरेलू नुस्खे से बालों को मिलने वाले फायदे क्या हैं?

  • नारियल के तेल में मौजूद गुण बालों की ड्राइनेस को कम करने में असरदार होता है।
  • यह बालों को सही मात्रा में पोषण देने में सहायता करता है।
  • करी पत्ता बालों को जड़ से मजबूत बनाने में असरदार होता है।
  • इसमें मौजूद गुण बालों के टेक्स्चर को पतले से मोटा करने में सहायता करते हैं।
  • इन दोनों को मिलाकर लगाने से आपकी स्कैल्प पूरी तरह से नरिश होने में मदद मिलेगी।

बालों की देखभाल करते समय किन बातों का रखें ख्याल?

  • बालों की देखभाल करने के लिए आप सही पोषण इन्हें दें।
  • इसके लिए आप बालों के टेक्स्चर के अनुसार सही हेयर ऑइल का इस्तेमाल करें।
  • बालों में शैम्पू लगाने के बाद कंडीशनर लगाना बिल्कुल भी अवॉइड न करें।
  • यह आपके बालों को नरिश करने में मदद करेगा।
  • रात को सोते समय बालों को जरूर बांध लें और कंघी कर चोटी बनाकर ही होने जाए।

इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  BPS NEWS आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×