बता दें कि गंदगी के कारण बिस्तर पर खटमल हो जाते हैं। खटमल भगाना बेहद मुश्किल होता है और ये आसानी से दिखाई भी नहीं देते।
ऐसे में आसपास मौजूद चीजों को अपनाकर आप आसान तरीकों से खटमल को घर से निकाल सकते हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में…
सबसे पहले आप बिस्तर को तेज धूप दिखाएं। अब एक बोतल में विनेगर को डालें और प्रभावित स्थान पर छिड़कें। इससे कीड़े सूख जाएंगे और मर जाएंगे।
बता दें कि यदि गद्दे के साथ-साथ पलंग पर भी खटमल लग गई है तो आप विनेगर को सीधे तौर पर लगा सकते हैं। इससे फायदा होगा। नीम के इस्तेमाल से भी खटमल को दूर किया जा सकता है।
ऐसे में आप सबसे पहले नीम के पत्तों को थोड़ा हाथ से मसलें। अब आप गद्दे पर नीम के मिश्रण को छिड़कें और गद्दे को ऐसे ही छोड़ दें। इससे खटमल मरेंगे।
बेकिंग सोडे के इस्तेमाल से भी आप खटमल को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप प्रभावित स्थान पर बेकिंग सोडे को छिड़कें। इसके यूज से खटमल डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं।