कानपुर। कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाईज एंड वर्कर्स, केंद्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के आह्वान पर आयकर कर्मचारी महासंघ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सर्किल द्वारा कानपुर सहित पश्चिमी ऊ.प्र. एवं उत्तराखंड सर्किल के समस्त स्टेशनों पर अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल की गई।
इस हड़ताल में पश्चिमी ऊ.प्र. एवं उत्तराखंड सर्किल के मुख्यालय कानपुर में स्थित समस्त आयकर कार्यालयों में आयकर कर्मचारी महासंघ, पश्चिमी ऊ.प्र. एवं उत्तराखंड सर्किल तथा कानपुर रीज़न द्वारा इस हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाया गया।
साथ ही इस हड़ताल में आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ, पश्चिमी ऊ.प्र. एवं उत्तराखंड यूनिट, कानपुर के द्वारा मध्यावकाश में मांगों के समर्थन में सम्मिलित हुए।
आयकर राजपत्रित अधिकारी महासंघ, पश्चिमी ऊ.प्र. एवं उत्तराखंड यूनिट, कानपुर के अध्यक्ष काम यस. के. वर्मा, महासचिव कॉम राघवेंद्र सिंह कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं बैंक नेता का0 रजनीश गुप्ता के साथ आयकर अधिकारी एवं वरिष्ठ केंद्रीय नेता कॉम शरद प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर हड़ताल को सफल बनाया।
हड़ताल में मुख्य रूप से पश्चिमी ऊ.प्र. एवं उत्तराखंड सर्किल के महासचिव कॉम सुनील कुमार, उपाध्यक्ष कॉम ब्रजेश कुमार, अपर महासचिव कॉम अमिय आनन्द पाण्डेय, वित्त सचिव कॉम ब्रजेश बाजपेई, संयुक्त सचिव कॉम पंकज यादव, सहायक सचिव कॉम अभिषेक बाजपेई, ऑडिटर काम अनिल चौधरी, आयकर कर्मचारी महासंघ, कानपुर रीजन के अध्यक्ष कॉम नवनीत शुक्ला, सचिव कॉम शिवेंदु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।