बारिश होते ही चोक नाले नालियों से उबला पानी, सालों से भरा है गंदा पानी, कोई नहीं सुनने वाला

कानपुर। नगर निगम चाहे जितने वादे कर ले लेकिन थोड़ी सी सच्चाई नहीं विभाग की सारी मेहनत को दर्शा दिया गीता नगर के आसपास इलाकों में बारिश के चलते ही नाली नालौ से पानी उबलता नजर आ रहा है। क्षेत्रीय जनता अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। ऐसा ही एक दृश्य यह नाला छपेड़ा पुलिया चौराहे से गीता नगर चौराहे तक पूरा नाला ओवरफ्लो है, नाले के ढक्कन टूटे हैं, कूड़े कचरे का अंबार है।
बीमारियों का खतरा है प्रशासन सुन नहीं रहा है ना पार्षद सुन रहा है। ना सफाई नायक सुन रहा है। ना जोनल अधिकारी सुन रहा है। पब्लिक परेशान है। सालों साल से गंदा पानी भरा है जोन 6 वॉर्ड की जनता ने बताया कि बरसात के पहले से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। बारिश के आते ही जल भराव समस्या उत्पन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×