जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या मामले में पुलिस ने जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नई जानकारी सामने आई है कि पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर 5 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से 4 गोलियां राधिका को लगीं और एक गोली रसोई में जा धंसी। दीपक यादव ने 10 जुलाई को अपनी बेटी की हत्या की, उस दिन आरोपी पिता, मां मंजू और दीपक घर में मौजूद थे, दीपक ने बेटे को दूध लाने भेजकर मौका बनाया। इसके बाद वह सीधे रसोई में गया और राधिका पर गोलियां दाग दीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका की अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी। वह गुरुग्राम में अलग-अलग कोर्ट्स किराए पर लेकर बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देती थी। इस बात को लेकर पिता राधिका से नाराज रहते थे। परिवार में एकेडमी बंद करने को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो, राधिका एक इंटरकास्ट मैरिज करना चाहती थीं, जिससे पिता नाराज था। कुछ समय पहले राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की गई थी, जिसके बाद परिवार और समाज से विवाद की शुरुआत हुई। दरअसल, राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो रील शेयर की थी, उसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आ रही थी। राधिका के इनामुल के साथ सीन देखकर लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करना शुरू कर दी थीं।
गिरफ्तारी के बाद दीपक पुलिस हिरासत में कभी हंसता, कभी रोता दिखा। कोर्ट में पेशी के दौरान उसने समाज के डर को हत्या की वजह बताया और कहा- कन्या को मारकर पाप हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक, चार गोलियां लगने से राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली ने दिल को डैमेज किया, दो ने आंतें फाड़ दीं। हत्या के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को गिरफ्तार किया।
फिलहाल पुलिस ने नई जानकारी देते हुए बताया कि, राधिका के पिता दीपक ने उसे गोली मारी थी। पुलिस को घटनास्थल से 5 खाली कारतूस मिले हैं, जिनमें से 4 गोली राधिका को लगी और 1 गोली रसोई के निचले हिस्से में लगी थी। पुलिस ने कहा कि, जांच में यह भी सामने आया है कि राधिका की अपनी कोई एकेडमी नहीं थी। वह पहले घर के सामने वाली एकेडमी में कोच की नौकरी करती थी। बाद में उसने अलग-अलग टेनिस कोर्ट को किराये पर लेकर बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देनी शुरू की। गुरुग्राम पुलिस ने राधिका की मां के बयान भी दर्ज किए हैं। मां ने बताया कि पिछले 15 दिनों से घर में एकेडमी बंद करने पर बात हो रही थी। राधिका पिता दीपक को समझाती भी थी, लेकिन अचानक दीपक ने सुबह आकर कमरे में जाकर लाइसेंसी पिस्टल निकाली और रसोई में काम कर रही राधिका को गोली मार दी।