खेत बंटवारे को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद का हुआ समाधान

  • संपूर्ण समाधान दिवस में उठा था मामला, डीएम ने दिए थे निस्तारण के निर्देश
कानपुर। ग्राम अज्योरी, घाटमपुर में खेत के बंटवारे को लेकर चला आ रहा पारिवारिक विवाद प्रशासन की सक्रियता से सुलझ गया है। घाटमपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान देवीदयाल पुत्र स्व. घसिटवा की ओर से दी गई शिकायत पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी घाटमपुर मनीष कुमार को मौके पर जाकर समाधान कराने के निर्देश दिए थे।
निर्देशों का अनुपालन करते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ग्राम अज्योरी पहुंची। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, दोनों पक्षों व ग्राम के अन्य संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में मौके पर बैठक कराई गई।
मामले में देवीदयाल की शिकायत थी कि सहखातेदार खेत के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे हैं और दबंगई के बल पर हिस्सेदारी से वंचित करना चाहते हैं। खेतों की आपसी सहमति से बंटवारे को लेकर चल रहे इस विवाद को प्रशासन ने न केवल सुलझाया, बल्कि मौके पर ही सभी खातेदारों की भूमि का स्पष्ट चिन्हांकन भी कराया।
उपजिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि चिन्हित हिस्सों पर सभी सहखातेदार स्वतंत्र रूप से खेती कर सकें और कोई किसी की भूमि में हस्तक्षेप न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×