जिस्‍मफरोशी का पकड़ा गया रैकेट…. होटल के बेड पर आपत्तिजनक हालत में थीं 10 लड़कियां-6 लड़के

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कसया थाना क्षेत्र स्थित होटल पर्ल और उत्सव मैरिज लॉन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर 10 युवतियों और 6 युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। होटल में देह व्यापार का धंधा बेहद सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में कसया थाना और महिला थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। होटल के कमरों में ग्राहकों और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

गिरफ्तार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि होटल संचालक नवीन सिंह प्रत्येक सौदे के एवज में पैसे वसूलता था। पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए होटल में एक विशेष व्यक्ति को तैनात किया गया था। इस नेटवर्क को नवीन सिंह और उसका फरार साथी सीपीएन राव मिलकर चला रहे थे। पुलिस अब सीपीएन राव की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस ने मौके से दो चारपहिया वाहन, 8 मोबाइल फोन, 10,700 नकद, आपत्तिजनक दवाईयां, बियर की बोतलें और ब्यूटी प्रोडक्ट बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवक गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच है। थाना कसया में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ दो होटलों की कहानी है या कुशीनगर में और भी ऐसे देह व्यापार के अड्डे फल-फूल रहे हैं? क्या इन होटलों को किसी रसूखदार का संरक्षण प्राप्त था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, नेतन्याहू ने बताया सबसे अच्छा मित्र, अगले साल नोबेल के लिए सपोर्ट जुटाएंगे | उप्र: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इरफान सोलंकी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई | बिहार NDA में सीटों से नाराज़ जीतन राम मांझी, बोले- परेशान हैं, पर NDA के साथ | ट्रंप की ईमानदार कोशिशों का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली बंधकों की रिहाई का किया स्वागत
Advertisement ×