व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समाधान : जिलाधिकारी कानपुर

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें व्यापारियों से प्राप्त सुझावों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापार से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
व्यापारियों ने अवगत कराया कि बारिश के दिनों में लाजपत नगर, रणजीत नगर, गुमटी नंबर पांच, कौशलपुरी, संत नगर कबाड़ी मार्केट, जेके मंदिर मार्ग, सर्वोदय नगर और गुरु नानक स्कूल मार्ग सहित कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आवाजाही घंटों प्रभावित रहती है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को ठोस कार्यवाही करने को कहा। बाबूपुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बरसाती पानी की निकासी की समस्या पर उन्होंने डीपीआर तैयार कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यापारियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर भीख मांगने की समस्या उठाई, जिससे ट्रैफिक सिग्नल बंद होने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिसे केंद्र सरकार की स्माइल योजना के तहत चरणबद्ध रूप से सुलझाया जाएगा और पुनर्वास की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मूलगंज, अफीम कोठी और डिप्टी पड़ाव जैसे स्थानों पर वर्षों से बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट को हटाने की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में यथोचित कार्रवाई की जाएगी। शास्त्री नगर बाजार में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की अनुपलब्धता और प्रमुख व्यावसायिक स्थलों पर अतिक्रमण की समस्या भी बैठक में प्रमुखता से उठाई गई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में डीसीपी रविंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त देवेंद्र सिंह, उपायुक्त अफसर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
इजरायली संसद में ट्रंप का सम्मान, नेतन्याहू ने बताया सबसे अच्छा मित्र, अगले साल नोबेल के लिए सपोर्ट जुटाएंगे | उप्र: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इरफान सोलंकी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई | बिहार NDA में सीटों से नाराज़ जीतन राम मांझी, बोले- परेशान हैं, पर NDA के साथ | ट्रंप की ईमानदार कोशिशों का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली बंधकों की रिहाई का किया स्वागत
Advertisement ×