कानपुर। आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की केंद्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर उत्तर प्रदेश पश्चिम एवं उत्तराखंड क्षेत्र के अंतर्गत आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी यूनिटों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सदस्यों ने दोपहर भोजनावकाश के दौरान जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन मुख्य रूप से निम्न दो मांगों को लेकर किया गया:
1. आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का अविलंब गठन किया जाए।
2. पेंशनभोगियों के बीच सेवानिवृत्ति की तिथि अथवा केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं की स्वीकृति की तिथि जैसे कारकों के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव समाप्त किया जाए।
इस प्रदर्शन सभा में आईटीईएफ के सर्किल महासचिव का0 सुनील कुमार एवं आईटीगोआ के यूनिट महासचिव का0 राघवेन्द्र सिंह ने संयुक्त संबोधन में कहा गया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से अपील करते हैं कि वे कर्मचारियों एवं पेंशनरों की न्यायसंगत मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लें। इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया कि यदि उक्त मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि आठवें वेतन आयोग को सुझाव देने हेतु सभी केंद्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से सुझाव देने हेतु एक कमेटी बनाई गई है जिसके चेयमैन एस0के0 वर्मा जी है, आप सभी उन्हें 24 अगस्त तक सुझाव दे सकते है।
प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता आ0 राज0 अधि0 संघ के अध्यक्ष एस0 के0 वर्मा सहायक आयकर आयुक्त ने की तथा संचालन का0 शरद प्रकाश अग्रवाल, आयकर अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा शिवेंदु श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेई, नवनीत शुक्ला, पंकज यादव, के0 के0 शुक्ला, मुकेश कुमार, अशोक द्विवेदी, राजेश तिवारी, अनिल चौधरी, दीपंकर चौरसिया, कृष्णा कुमार, एस0के0 सिंह, कुणाल श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।